नैनीताल । राजकीय शिक्षक संघ के भारी विरोध के बाद शासन ने प्रधानाचार्य के पदों हेतु आयोजित भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है । शासन ने इस सम्बंध में सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को पत्र भेजा है ।
 सचिव लोक सेवा आयोग को भेजा गया पत्र ।
प्रेषक,
रविनाथ रमन सचिव उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
सचिव
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार।
माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-1
देहरादून: दिनांक: 10 सितम्बर, 2024
विषयः माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०इ०का०/राइबा० इ०का० के 50 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति हेतु दिनांक 29-09-2024 को आयोजित होने वाली सीमित विभागीय परीक्षा को स्थगित किए जाने के सम्बन्धम में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक कृपया शासन के पत्र संख्या 192118/ XXIV-B-1/2024-32(01)/ 2022. दिनांक 22 फरवरी, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, रा०इ० का०/रा०बा०इ०का० को 50 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति हेतु सीमित विभागीय परीक्षा आयोजित कराये जाने के उद्देश्य से संशोधित अधियाचन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है, जिसके क्रम में आयोग द्वारा दिनांक 29-09-2024 विभागीय परीक्षा आयोजित की जा रही है। 2- इस सम्बन्ध में अवगत कराना है विभागान्तर्गत कतिपय शिक्षक जो प्रवक्ता के पदों पर कार्यरत है, किन्तु उत्तराखण्ड नियमावली-2022 के नियमों के अन्तर्गत उक्त शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा विभागीय परीक्षा हेतु अर्ह नहीं हो रहे हैं। ऐसे कतिपय शिक्षकों द्वारा मा० उच्च न्यायालय, में प्रश्नगत नियमावली में उल्लिखित अर्हताओं के विरुद्ध विभिन्न याचिकाएं योजित की गई हैं।
3- प्रकरण के सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०इ०का०/ राबा०इ०का० के 50 प्रतिशत पदों पर पदोन्नति हेतु सीमित विभागीय परीक्षा में विभागीय हित में और अधिक प्रतिस्वां लाए जाने हेतु सम्बन्धित नियमावली में कतिपय संशोधन किए जाने का निर्णय लिया गया है।
4- अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा नियमवली-2022 में संशोधन होने तक दिनांक 29-09-2024 को आयोजित होने वाली सीमित विभागीय परीक्षा को स्थगित करने का कष्ट करें। सम्बन्धित नियमावली में संशोधन के पश्चात तदनुसार संशोधित नियमावली के आधार पर परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।
भवदीय
Signed by Raman Ravinath Date: 09-09-2024 21:33:15 Reason: Approved
(रविनाथ रामन)

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page