धारी तहसील के धानाचूली गांव में बीती शनिवार की रात एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। अभी राजस्व पुलिस को परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। जबकि परिजनों ने धारी तहसील निवासी दो लोगों पर युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। युवक अपने पीछे पांच बच्चे व पत्नी समेत अन्य परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। तहसील प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

तहसीलदार तानिया रजवार ने बताया कि धानाचूली गांव निवासी लक्ष्मण सिंह बिष्ट (36) पुत्र मोती सिंह बिष्ट की संदिग्ध मौत की सूचना पर नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को अचेत स्थिति में पदमपुरी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर धारी क्षेत्र के लोगों ने मृतक युवक को शनिवार की शाम दो अन्य लोगों के साथ धारी में देखा वह तीनों शराब के नशे में थे। आपस में बहसबाजी कर झगड़ रहे थे। जिसकी सूचना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने मृतक के भाई को दी। जिसके बाद परिजन युवक को लेने आए। युवक धारी व धानाचूली के बीच में अचेत मिला। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी चिकित्सक डॉ. दीपक ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। तहसीलदार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर दी जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। राजस्व पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पायेगा। उधर क्षेत्र के लोग भी घटना को हत्या मान रहे हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page