नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को गुरुवार को बार सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र सिंह अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । साथ ही विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिये गए ।
शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 25 वीं स्थापना समारोह पर 9 नवम्बर 2024 को भव्य समारोह आयोजित करने एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किये जाने का सुझाव दिया । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने पूर्ण निष्ठा के साथ बार एसोसिएशन के लिये कार्य करने का वायदा किया । उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी के लिये आभार किया।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता बडोला डोभाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रजत मित्तल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मधु नेगी सामंत (उपाध्यक्ष), अनिल मेर (उपाध्यक्ष), कुन्दन सिंह, राहुल अधिकारी (उपसचिव), मोहित कुमार (कोषाध्यक्ष), हिमान्शु राठौर (लाईब्रेरियन), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विश्व प्रकाश बहुगुणा, सौरभ पाण्डे, भवुनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, शिवांगी गंगवार, सोनिका खुल्बे तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रेम प्रकाश भट्ट, ध्रुव चन्द्र, ममता आर्या, आयुष गौड़, सुखवानी सिंह, डॉ० महेन्द्र सिंह पाल अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, डी० के० शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता), आर० पी० नौटियाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), पुष्या जोशी (वरिष्ठ अधिवक्ता), सैययद नदीम खुर्शीद, जयवर्धन काण्डपाल, सौरव अधिकारी, विनोद तिवारी, अनुराग बिसारिया, विपुल पेन्यूली सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।