*एनआई एक्ट व मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार दो वारंटियो को तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत*
*प्रेस नोट*
मा. न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारंटो की शत/प्रतिशत तामीली एवम फरार वारंटियों की धर-पकड़ हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा कार्यवाही किए जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में रूपयो के लेन देन एवं मारपीट व गाली-गलौज संबंधित प्रकरण में मा. न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारंट आदेशो के बावजूद भी मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने पर दो वारंटियो के विरुद्ध श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा संबंधित के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट (NBW) जारी किए गए।
जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रोहतास सिंह सागर के नेतृत्व में तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा फौजदारी वाद संख्या 3337/23 धारा 323/341/504/506 आईपीसी के अभियुक्त आकाश पुत्र सुरेश निवासी तल्लीताल नैनीताल एवम
2 फौजदारी वाद संख्या 248/22 धारा 138 N.I.ACT के अभियुक्त सुनील कुमार फौजी पुत्र लसकरी निवासी धोबीघाट तल्लीताल नैनीताल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
*पुलिस टीम में*
उपनिरीक्षक राजकुमारी सिंघानिया
हेड कांस्टेबल शिवराज राणा शामिल।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।