नैनीताल । नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के 1972 में हिमालय की दुर्गम चोटी नन्दाखाट के सफल अभियान की गोल्डन जुबली पर एन टी एम सी व कुमाऊं मंडल विकास निगम का दल बलजुरी अभियान को रवाना हुआ ।
इस दल को नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष व ख्याति प्राप्त पर्वतारोही पद्मश्री अनूप साह ने मंगलवार की सुबह रवाना किया । इस अभियान का नेतृत्व अनित साह कर रहे हैं । जबकि दल के सदस्यों में कुमाऊं मंडल विकास निगम के मनमोहन मेहरा,गंगोत्री बिष्ट,के अलावा दीपक जोशी,संजय मेहरा व नैनीताल रैम्जे अस्पताल के डॉक्टर मोहित मिशाल शामिल हैं । इस मौके पर क्लब के सचिव राजेश साह,शैलेन्द्र साह,उमेश जोशी सहित अन्य पर्वतारोही व क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे । बलजुरी शिखर की ऊंचाई 5299 मीटर है । इसके अलावा कुछ लोग पिंडारी ग्लेशियर की ट्रेकिंग को रवाना हुए हैं।