नैनीताल । ऋषिकेश में हुये अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा द्वारा मल्लीताल पन्त पार्क में शोक सभा की गई । इस दौरान पंत केंडिल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई और अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की सरकार से मांग की । शोक सभा में विधायक सरिता आर्य, नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष आशु उपाध्याय,
कुमाऊ संयोजक मोहित सिंह रौतेला, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपिका विनवाल, जीवंती भट्ट, सभासद भगवत रावत, सागर आर्य, प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, मानसी मंडल, आशीष कांडपाल, नीरज तंवर, मोहित गोयल, संतोष कुमार, राहुल नेगी, मुकेश मेहरा, सुरेंद्र बिष्ट, प्रेम रावत, वीरेंद्र रावत, जयवर्धन कांडपाल, दिनेश रावत, मोहित पंत, आकांक्षा तिवारी आदि शामिल थे ।