हरिद्वार रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र निवासी छह साल की बच्ची से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया गया है कि बच्ची की मां ने रुड़की आने के लिए एक कार में लिफ्ट ली थी। महिला के साथ उसकी छह साल की बेटी भी थी। महिला कलियर रेन बसेरे में रहती है और भीख मांग कर गुजर करती है। घटना के बाद आरोपित उसे रुड़की के पास गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। महिला किसी तरह से कोतवाली सिविल लाइंस पहुंची और पुलिस को जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपितों की रात भर तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है।
आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। एसपी देहात परमिंदर डोभाल ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है ।
इधर कालाढूंगी के निकटवर्ती क्षेत्र विदरामपुर निवासी एक वृद्ध पिता ने अपने सोए हुए पुत्र पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया । जिसे नाजुक हालत में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया गया है कि करीब 70 वर्षीय वृद्ध नरेंद्र प्रसाद नशेड़ी है। मामूली विवाद के बाद उसने घर में सो रहे अपने बेटे अनिल प्रसाद पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे अनिल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी नरेंद्र प्रसाद पर 504/506 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसआई कमित जोशी, हरजीत सिंह, कांस्टेबल प्रकाश शामिल रहे। घायल अनिल को हल्द्वानी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।