यू जी सी नेट का परिणाम आज 13 अप्रैल, 2023 को घोषित किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से दिसंबर परीक्षा सत्र के लिए यूजीसी नेट रिजल्ट 2023, फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।
दिसंबर 2022 परीक्षा रिजल्ट की घोषणा तिथि की पुष्टि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ममिदाला जगदीश कुमार ने की है। यू जी सी नेट रिजल्ट को ugcnet.nta.nic.in पर की गई है।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हर साल लगभग 8 से 10 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं। इस साल भी, कुल 8,34,537 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया, जो 21 फरवरी से 16 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई ।
यू जी सी नेट रिजल्ट 2023 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक और समग्र स्कोर जैसे विवरण शामिल होंगे। उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड, अपने परिणामों को चेक करने के लिए अपने पास रखें।
यू जी सी नेट परीक्षा में नैनीताल के तल्लीताल निवासी नमन आर्या ने भूगोल विषय में 97.89 परसेंटाइल हासिल कर परीक्षा पास की है । नमन आर्या एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से भूगोल के चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं । नमन की हाईस्कूल तक की परीक्षा सनवाल स्कूल से हुई है । नमन के पिता हरीश चंद्र आर्या का नैनीताल में नैनी टेंट हाउस है ।