नैनीताल । उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में आज दर्शन घर तल्लीताल मे अंकिता भंडारी को दो मिनट का मौन रख कर‌ तथा कैडिल जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।
समन्वय समिति के संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि समिति द्वारा 20 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 27 दिन से आंदोलन चलाया जा रहा है, उसी क्रम में आज विशाल रैली का आयोजन किया जाना था, लेकिन उत्तराखंड मे विगत दिनों हुए जघन्य हत्याकांड के परिपेक्ष में रैली को स्थगित कर अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों ने इस हत्याकांड घोर निंदा की गई। प्रदेश में पर्यटन के नाम पर हो रहे अनैतिक कार्यों को तुरंत रोकने के लिए कठोर से कठोर नीति बनाने की भी मांग की गई। संयोजक सचिव असलम अली ने कहा कि घृणित कांड ने उत्तराखंड की जनमानस को झकझोर कर रख दिया है तथा समाज मे महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
समिति के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य संयोजक कमल प्रताप सिंह भाकुनी, त्रिलोक सिंह रौतेला एन बी पालीवाल, जगदीश पपनै, गणेश सिंह, नवल बिनवाल, दीपक बिष्ट, गणेश नयाल, हिमेश संनवाल, हयात, वंदना साह, कृष्णा चिन्याल, संजय जोशी, तथा इसरार बेग सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page