नैनीताल । उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद् जिला नैनीताल के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल जगमोहन सोनी का स्वागत किया । प्रधानाचार्यों ने सी ई ओ को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया । साथ ही उन्हें अशासकीय विद्यालयों की समस्या से अवगत कराया ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इन समस्याओं को गम्भीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष संजय दीक्षित, जिला सचिव भगवान सिंह सामन्त, जिला उपाध्याक्ष विशन सिंह मेहता, मीडिया प्रभारी सीमा बर्गली, जिला कोषाध्यक्ष खीमानन्द आगरी, मनोज पांडे, नवीन आर्य, पंकज बेलवाल, विनोद भगत, रोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे ।