नैनीताल । अभी हाल में राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी सम्मानित युगमंच नैनीताल के संयोजक जहूर आलम का रविवार को विभिन्न संगठनों द्वारा नागरिक अभिनन्दन किया गया।
  शारदा संघ भवन में यह सम्मान समारोह  शारदा संघ, नैनीताल समाचार, उत्तरा,   पहाड़,‌‌ प्रयोगांक नैनीताल, निर्मल पांडे स्मृति न्यास, क्रिएटिव उत्तराखण्ड और नगर के रंग व संस्कृति कर्मियों की ओर से आयोजित किया गया था । इस सामुहिक नागरिक अभिनंदन में उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह, जैकेट, आदि उपहारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर के पी साह, राजीव लोचन साह, पद्म श्री अनूप साह, मिथिलेश पांडे, डॉo विजय कृष्ण, चंद्र लाल साह, घनश्याम लाल साह, गिरीश रंजन तिवारी, प्रदीप पांडे, दिनेश डांडरियाल, मंटू जोशी, त्रिभुवन फर्त्याल, मंजूर हुसैन, राजीव कटियार, दीप सकलानी, राजेश साह, कौशल साह, युगमंच कार्यकारिणी के डी के शर्मा, नवीन बेगाना, डाo हिमांशु पांडे सहित मातृ शक्ति के रूप में हेमलता तिवारी, मुन्नी बानो, प्रो. शीला रजवार, बसंती पाठक, माया चिलवाल, बेला नेगी, विनिता यशस्वी, अदिति खुराना, दीपा पांडे, विनोद पांडे, राजेश साह, डॉ.मोहित सनवाल, मनमोहन चिलवाल, हसन रजा, पवन राकेश, पंकज रावत, नीरज डालाकोटी, बृजेश जोशी, उषा टम्टा, संदीप सिंह, हरीश त्रिपाठी, आबिद अली, रोहन कुमार, प्रियांशु बिष्ट, काव्यांश कुमार, राहुल पडियार, पंकज भट्ट, रफत आलम आदि सहित शहर के विभिन्न संगठन के रंग कर्मी एवं संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने संस्मरण रखे तथा लोगों द्वारा पूरे देश भर से भेजे गए शुभकामना संदेशों को भी स्क्रीन पर दिखाते हुए सम्मान दिया गया। साथ ही विभिन्न जनगीतों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को काफी प्रभावी बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य कवि हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page