नैनीताल ।  कुमाऊँ विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षान्त समारोह 27 मई को ए०एन० सिंह सभागार, डी०एस०बी० परिसर नैनीताल में आयोजित हो रहा है ।
 कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय दीक्षोपदेश प्रदान करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री समारोह में मौजूद रहेंगे । उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह में शैक्षिक सत्र 2019-20 के 26304 (सामान्य पाठ्यक्रम) एवं 2615(व्यावसायिक पाठ्यक्रम) एवं 2020-21 के 27142 (सामान्य पाठ्यक्रम) एवं 2579 (व्यावसायिक पाठ्यक्रम) कुल 58640 स्नातक/ परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी। साथ ही वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के  410 विद्यार्थी  पी एच डी की उपाधि प्राप्त करेंगे ।
     समारोह में शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के स्रातक/परास्नातक कक्षाओं के कुल 115 मैडल धारकों को  राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा मैडल एवं 5 नकद पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।  दीक्षान्त समारोह में डी०एससी० हेतु डॉ० चंद्रशेखर (वनस्पति विज्ञान), डी० लिट० हेतु डॉ० सूरज कुमार (संस्कृत विषय) तथा डॉ० विनय कांडपाल (प्रबंधन विषय) को  कुलाधिपति उपाधि प्रदान करेंगे। पीएच०डी० / डी० लिट० / डी०एससी / मैडल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। दीक्षान्त समारोह में संगीत विभाग द्वारा कुलगीत एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। विद्यार्थियों द्वारा वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ अकादमिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। साथ ही अतिथियों को एन०सी०सी० की नेवल एवं आर्मी विंग द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा एवं पुलिस के बैंड द्वारा स्वागत किया जायेगा।
  कुलपति प्रो0 जोशी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी अतिथियों को आमंत्रण पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा साथ हीसभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश केवल ए०एन० सिंह सभागार के द्वारगेट से ही होगा केवल शिक्षक एवं कर्मचारी तल्लीताल गेट से प्रवेश कर सकेंगे।  पीएच०डी० / डी०लिट० डी० एससी० / मेडल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण 25 एवं 26 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक भौतिक विज्ञान सभागार में स्वयं उपस्थित होकर करेंगे। डी० लिट० / डी०एससी० / मेडल प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी 26 मई 2022 को अपराह्न 2 बजे रिहर्सल में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। कुलपति के मुताबिक शोभायात्रा का ड्रेस कोड विगत दीक्षान्त समारोह की भांति रहेगा। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों के लिए प्रातः मस्जिद चौराहे तथा तल्लीताल से गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह की तैयारी हेतु 25, 26 एवं 27 मई  को डी०एस० बी० परिसर में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
 पत्रकार वार्ता में डी एस बी परिसर के निदेशक व दीक्षांत समारोह के संयोजक प्रो एल एम जोशी, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, प्रो0 ललित तिवारी,प्रो0 गिरीश रंजन तिवारी, डॉ0 के के पांडे, विधान चौधरी आदि मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page