नैनीताल । नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में बल्दियाखान व नैना गांव के बीच हनुमान मंदिर के पास सोमवार की अपरान्ह में मलवा गिरने से कुछ समय के लिये नेशनल हाइवे यातायात के लिये बाधित रहा । मलवा जे सी बी से हटाया गया है । लेकिन इस स्थान पर अभी भी खतरा बना हुआ है ।
वीडियो-: