इस सड़क में वाहन खड़ा करने पर होगी सख्ती ।
नैनीताल । नैनीताल में वाहनों की आवाजाही बढ़ने के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने मोहन-को चौराहे से चीना बाबा चौराहे तक वन वे व्यवस्था शुरू कर दी है ।
सोमवार को मल्लीताल कोतवाल हेम पन्त, यातायात निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट, एस एस आई दीपक बिष्ट आदि के नेतृत्व में पुलिस ने बी डी पांडे अस्पताल से मोहन को चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड में खड़ी गाड़ियों को हटाया । जिनमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन शामिल थे । कोतवाल हेम पन्त ने बताया कि इस सड़क में अब दोपहिया वाहनों की पार्किंग नहीं होने दी जाएगी ।उन्होंने बताया कि अब इस सड़क को वन वे कर दिया है । ताकि सीजन अवधि में अनावश्यक जाम से बचा जा सके ।
इस सड़क में वन वे व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही थी । जिसके वन वे होने से आम जनता ने खुशी व्यक्त की है ।