नैनीताल । मल्लीताल बाजार वार्ड के सभासद व पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ने शपथ ग्रहण के एक माह के भीतर ही प्राथमिक विद्यालय गौशाला मल्लीताल के पीछे लम्बे समय से जमी गन्दगी की सफाई करा दी है ।
इस विद्यालय के पीछे गौशाला है और गौशाला की नाली विद्यालय के समीप से होते हुए बाहर निकलती है । लेकिन विद्यालय के पीछे की नाली की सफाई न होने से वह लंबे समय से बंद थी और विद्यालय सहित आसपास के घरों में तीव्र दुर्गंध आ रही थी । यहां बिच्छू की बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगने से विद्यालय परिसर व गौशाला काफी खराब लग रहा था ।
विद्यालय के शिक्षकों व आसपास के घरों में रह रहे लोगों को मुकेश जोशी मंटू ने वायदा किया था कि सभासद बनने पर वे सबसे पहले विद्यालय की नाली साफ करेंगे । उन्होंने इस काम के लिये पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व नगर पालिका के एम ई अनुभाग की मदद ली और एम ई, की गैंग लगाकर नाले में जमा गन्दगी को हटा दिया है । यह गन्दगी कट्टों में भरी गई है । जिसे गोबर की खाद के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा ।
विद्यालय के नाले की सफाई के बाद स्कूल स्टाफ व आसपास रहने वाले लोगों ने सभासद मुकेश जोशी का आभार जताया है और अपेक्षा की है कि अब समय समय पर नाले की सफाई की जाती रहेगी ।
यहां बता दें कि मल्लीताल का प्राथमिक विद्यालय गौशाला हैरीटेज विद्यालय है । इस विद्यालय से पढ़े लोग देश दुनिया मे नाम कमा रहे हैं । स्वयं मुकेश जोशी भी इसी विद्यालय से पढ़े हैं ।