नैनीताल। नैनीताल  की खूबसूरत वादियों में बीते वर्ष शूट की गई आशीष आर शुक्ला द्वारा निर्देशित हिट वेब सीरीज कैंडी अनरैप द सिन दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट वेब सीरीज से पुरुस्कृत की गई है। कैंडी में रोनित रॉय, ऋचा चड्ढा,रिद्धि कुमार, गोपाल दत्त,नकुल रौशन सहदेव, मनु ऋषि चड्डा सहित तमाम कलाकारो ने गजब की एक्टिंग की थी, और अपनी इस एक्टिंग से न केवल नैनीताल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश में अपनी अलग चमक बिखेरी है। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज कैंडी फ़िल्म की पृष्ठभूमि नशे और उत्तराखंड की किवदंतियों में शुमार मशान( छल,भूत) पर आधारित थी। कैंडी की कहानी थ्रिलिंग, सस्पेंस से भरी हुई थी। बता दे नैनीताल के चारु तिवारी और संतोख बिष्ट की यथार्थ कास्टिंग एजेंसी के द्वारा नैनीताल के युवाओं और बच्चों को इस हिट वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया, जिनमें नैनीताल और हल्द्वानी के कलाकारों वैभव जोशी, आर्यन राज, लकी बिष्ट, राजेश आर्य, अजय कुमार, सतीश कुमार, प्रदीप त्यागी, कुणाल तिवारी, प्रतिभा पंत, देवेंद्र बिष्ट, कंचन वर्मा, मुशीर मलिक, अंकित चौधरी, दाउद हुसैन, दीपिका पांडे, विकी जयसवाल, संतोष बिष्ट, कौशल साह, मदन मेहरा, के सी तिवारी, महेंद्र प्रसाद, प्रदीप त्यागी, सतीश कुमार, संतोष कुमार, सौरव, पुनीत कांत, मनीष जोशी, अनिल अरोड़ा, राजेश आर्य, अजय कुमार, हार्दिक नंदा, जरा अली, अंकिता मेहरा, संध्या बोरा, गुंजन मेहरा, इंद्रा मेहरा, शांति कनवाल समेत कई स्थानीय लोगो को मौका मिला।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page