भवाली । नगर पालिका द्वारा  भवाली में अमृत सरोवर बनाने के बाद उसमें डाली गई मछलियां तेजी से पनप रही हैं । जिससे अमृत सरोवर में मत्स्य पालन की मुहिम अब धीरे धीरे रंग लाने लगी है ।

भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के अमृत सरोवर और मत्स्य पालन के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल में उतारने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।  पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल संचय के लिए अमृत सरोवर निर्माण व उससे मछली पालन कर स्वरोजगार को आगे बढ़ाने की सोच को साकार रुप देने के लिए भवाली नगर पालिका संकल्प बद्ध है। पालिका द्वारा जहां जल संस्थान कैम्पस में 3 लाख लीटर क्षमता का नगर के महान रंग कर्मी स्व सतीश लाल साह अमृत सरोवर का निर्माण कराया है वहीं उसके समीप ही 2 लाख लीटर क्षमता का दूसरा भवाली के प्रथम पालिका अध्यक्ष स्व मोहन बिष्ट अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया। जिसमें वर्षा के जल संचय के साथ ही वर्षा ना होने पर समीप में बहने वाली शिप्रा नदी में मोटर पाईप लाईन के वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लिफ्ट कर इन में जल संचय की व्यवस्था की गयी है । अमृत सरोवर में लगभग 6 माह तक जल संचय की व्यवस्था सुचारू होने के बाद नगर पालिका दारा केन्द्रीय मत्स विभाग भीमताल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की 150 मछलियां अमृत सरोवर में डाल कर इनका पालन पोषण लगातार किया गया । जिसके परिणाम स्वरूप अब इन अमृत सरोवरों में विभिन्न प्रकार की मछलियों के 1000 से अधिक बच्चे पैदा हो गये हैं जो भवाली के लोगों के लिये आकर्षण का केन्द बने हुए हैं। यहां दर्जनों लोग नित्य मछलियों को दाना देने इन अमृत सरोवरों में पहुंच रहे है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page