मौसम विभाग ने 11 व 12 अक्टूबर के लिये भी येलो अलर्ट जारी किया है । इस अवधि में कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तेज बौछार पड़ने की आशंका जताई गई है ।
इधर पिछले चार दिन हुई बारिश से नैनीताल जिले की 77 सड़कें यातायात के लिये बाधित हुई हैं । जिसमें 6 स्टेट हाइवे,6 प्रमुख जिला मार्ग व 65 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं । जिनमें से कुछ सड़कों के 11 अक्टूबर की शाम तक व अधिकांश सड़कों के 12 अक्टूबर को खुलने की संभावना है । कांटा