नैनीताल । सोमवार को नैनीताल में अपरान्ह 2 बजे तक तेज तपिश भरी गर्मी पड़ रही थी और तापमान करीब 27-28 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास था । जबकि निचले वाले क्षेत्रों में तापमान इससे अधिक था ।
किन्तु तीन बजे बाद आसमान बादलों से घिर गया और कुछ ही देर बाद हल्की बारिश होने लगी । इस बुंदाबांदी के बाद यहां तापमान में गिरावट आ गई और मौसम काफी खुशगवार हो गया ।
देश के मैदानी क्षेत्रों से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के लिये यह मौसम रोमांचकारी है ।