कई दिनों से लापता महिला को पुलिस हिमांचल प्रदेश से बरामद कर लाई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट थाने में लापता महिला के परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस एक सतह के भीतर लापता विवाहिता को हिमाचल से बरामद कर लाई है, जिसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ग्राम जगथाना निवासी रतन सिंह पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रेखा देवी बगैर बताए घर से चली गई है। उसका कई जगह खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद पति ने कपकोट पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी अमित श्रीवास्तव ने कोतवाल जगदीश ढकरियाल एवं टेक्निकल टीम को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके बाद कोतवाल ने टीम का गठन कर महिला की तलाश की गई। गुमशुदा महिला रेखा देवी का फोन नंबर ट्रेस करने के बाद हिमाचल प्रदेश की लोकेशन मिली। जिसके बाद टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस रेखा को बुधवार को हिमाचल से बरामद किया। गुरुवार को उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।