नैनीताल । भाजपा नैनीताल मंडल की कार्यसमिति की बैठक रविवार को शहर से दूर तल्ला बगड़ (पंगुट) में आयोजित हुई । बैठक में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विधायक सरिता आर्य, प्रभारी दिनेश खुल्बे ,कमलेन्द्र सेमवाल मौजूद रहे ।


कार्यसमिति में मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। मंडल प्रभारी दिनेश खुलबे ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर होने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया । उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में मन की बात का 100 वा कार्यक्रम है जिसे विशेष बनाना होगा । मंडल उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट द्वारा उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी बैठक में रखी गई । राजनीतिक प्रस्ताव उपाध्यक्ष लाल सिंह द्वारा रखा गया जिसको सभासद कैलाश रौतेला द्वारा अनुमोदन किया गया । आगामी कार्यक्रम के बारे में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथों पर होने वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से लेना होगा । विधायक सरिता आर्य द्वारा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई । जिनमें निर्धन गरीबों को वर्ष में 3 सिलेंडर फ्री देने का सरकार ने वादा पूरा होने, नकल अध्यादेश कानून लागू होने, फ्री राशन 1 साल के लिए बढ़ाने पर इन्होंने खुशी व्यक्त की । समापन भाषण में कमलेन्द्र सेमवाल ने कहा कि संगठन के लिए ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना तय है ।
इस कार्यसमिति में सभी 13 शक्ति केंद्र के संयोजक व प्रभारी उपस्थित रहे । इसके अलावा मंडल के सभी पदाधिकारी गण, जिले व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य,मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे । कार्यसमिति का संचालन महामंत्री मोहन नेगी व मोहित लाल साह ने संयुक्त रूप से किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page