नैनीताल की लोअर माल रोड में रविवार को गहरी दरार पड़ गई । जिससे यह सड़क कभी भी झील में समा सकती है ।
रविवार को शाम के समय लोअर माल रोड में आहार विहार, पर्यटन ऑफिस के सामने सड़क में अचानक दरार गहरी हो गई । जिसकी सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने उसे सीमेंट से भर दिया है । लेकिन खतरा टला नहीं है ।
जिस स्थान पर लोअर माल रोड में यह दरार आई है उसके समीप ही कुछ साल पहले सड़क ध्वस्त हो गई थी । जिसकी जियो बैग के सहारे मरम्मत की गई थी ।
लेकिन उसका अभी स्थायी समाधान नहीं हुआ है । इस जगह पर मरम्मत कार्य के लिये लोक निर्माण विभाग ने कई बार निवििदा आमंत्रित की । लेकिन अभी तक कोई कम्पनी इस कार्य के लिये नहीं आई ।