ज्योलीकोट नैनीताल । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा ज्योलीकोट में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया ।

महोत्सव केमुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने युवाओं का आह्वान किया की युवा शक्ति एकजुट होकर सामाजिक हित में कार्य करें ।  उन्होंने कहा कि समाज का युवा वर्ग उस शक्ति से परिपूर्ण है जो समाज में बड़ा बदलाव ला सकता है,और विश्व में अनेक ऐसे उदाहरण हैं जब कई अहम फैसले और बदलाव युवा शक्ति के दम पर ही संभव हो पाया है।  जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, ने कहा कि युवा किसी भी समाज के आधार होते है और आधार मजबूत होगा समाज भी सशक्त बनेगा।
इससे पूर्व बिन्दुखत्ता से आए छोलिया नृत्य के लोक कलाकार दल ने मुख्य बाजार से रामलीला मैदान तक सांस्कृतिक यात्रा निकाली मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिष्ट, जिलाध्यक्ष जिला युवक समिति संजय साह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों और विशिष्ट जनप्रतिनिधियों का स्वागत के साथ एकांकी, लोक नृत्य, लोक गीत,शास्त्रीय गायनऔर नृत्य वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नैंसी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा “बालिका बचाओ”पर दमदार प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया, निर्णायक मंडल में पुष्पा जोशी, दिनेश चंद्र, कैलाश पाठक,नरेश चमियाल,बसंत जीना सम्मलित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मेंगौरांग रघु महाराज, स्थानीय लोग, ग्राम प्रधान,जिला पंचायत के सदस्य, बीड़ीसी सदस्य उपस्थित थे। आयोजक विभाग के जिला युवा कल्याण अधिकारी कीर्ति वर्मा, एवम् राजदीप वर्मा ने सफल अयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रेम बल्लभ व्रजवासी,महेश भंडारी,विपिन जंतवाल, जीवन बर्गाली खष्टी राघवा,शान्ति भट्ट,रवि विष्ट, पुष्कर जोशी,जानकी चनियाल,हरगोविंद रावत, रजनी रावत,निर्मला बोरा, रेशमा आर्या,संगीता आर्या,हेमा आर्या प्रधान संगठन अध्यक्ष, जया बर्गली,इंद्र सिंह मेहता अमित कुमार, डी के शर्मा, विपिन जंतवाल,अन्नू सूर्या महेश भंडारी, मनोज कुमार,राधा कुल्याल,धर्मेंद्र सिंह,भुवन रावत, सुरेंद्र कोटलिया,प्रेम कुल्याल, राजेन्द्र कोटलिया, बाल संसार की प्रबंधक सविता,रेखा,पवन साह ,भिटोली,सूरज, देवभूमि, चेतना स्वयं सहायता समूह के सदस्य, प्रधान अमित कुमार, शशि चनियाल, चन्द्रशेखर भट्ट,जीवन चंद्र, मनोज चनियाल आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page