कम मतदान की आशंका के 2 मुख्य कारण ।
नैनीताल । नगर पालिका चुनाव जाड़ों के समय होने से नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में इस बार कम मतदान होने की आशंका है । क्योंकि जनवरी माह में यहां स्थित सभी सरकारी व पब्लिक स्कूल, डी एस बी परिसर सहित उत्तराखंड हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश रहता है और बड़ी संख्या में लोग अपने पैतृक गांव या अन्य शहरों को चले जाते हैं ।
इसके अलावा मतदान के दिन मौसम खराब होने,बारिश या बर्फ़बारी होने की स्थिति में लोग मतदान केंद्र तक जाने से कतराएंगे । जिससे मत प्रतिशत कम रहने की आशंका बढ़ेगी ।
नैनीताल नगर पालिका मतदाता सूची में इस वर्ष 2018 की तुलना में अप्रत्याशित रूप से करीब 3 हजार मतदाता भी कम हुए हैं । 2018 के चुनाव में यहां करीब साढ़े अट्ठाईस हजार मतदाता थे । जो इस वर्ष साढ़े पच्चीस हजार हुए हैं । मतदाताओं की संख्या कम होने का कारण मल्लीताल मेट्रोपोल होटल परिसर, बारापत्थर व बी डी पाांडे अस्पताल के निकट से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाना भी है । इन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रह रहे कई लोग अपने घरों को लौट गए थे ।