नैनीताल । नैनीताल के आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर बाद मौसम खराब हो गया । इस दौरान कुछ देर के लिये छींटे पड़े। लेकिन बारिश नहीं हुई ।
नैनीताल में करीब दो हफ्ते से बारिश न होने से तेज गर्मी पड़ रही है । यहां 18 जून को तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक रिकॉर्ड किया गया था । तेज गर्मी से बचने के लिये लोग पंखे खरीद रहे हैं ।
बुधवार को यहां दोपहर बाद आसमान बादलों से ढक गया था और कई बार तेज गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके बाद ठंडी हवाएं चलने से तापमान में मामूली गिरावट आ गई। शाम को साढ़े पांच बजे बाद घने काले बादल छाने से कुछ देर के लिये अंधेरा सा छा गया । लेकिन फिर मौसम साफ होने लगा ।