नैनीताल । होलाष्टक अष्टमी से अर्थात होली के आठ दिन पहले शुरू हो जाते हैं। ये 8 दिन के ही होते हैं। इस बार ये 9 दिनों तक रहेंगे।
इस साल होलाष्टक 27 फरवरी को अष्टमी के दिन से 7 मार्च 2023 तक रहेंगे। होलाष्टक के इन दिनों में किसी भी तरह के शुभ काम नहीं किए जाते।
कहा जाता है अगर होलाष्टक के दिनों में कोई शुभ काम किया जाता है तो इससे परिवार वालों पर बुरा असर पड़ता है।
नयना देवी मंदिर के पुजारियों के अनुसार इस वर्ष होली की एकादशी 3 मार्च को है । जबकि रंग धारण व चीरबन्धन 2 मार्च को होगा । 6 मार्च को होलिका दहन होगा । लेकिन छलड़ी 8 मार्च को होगी और 9 मार्च को दम्पत्ति टीका होगा ।
बताया कि चैत्र माह की सक्रांति 15 मार्च को होगी ।