एक युवक ने महिला अधिवक्ता को पत्र लिखकर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी है। महिला अधिवक्ता का कहना है कि वह उस युवक को नहीं जानती है। तहरीर के आधार पर कुंडा काशीपुर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी महिला अधिवक्ता ज्योति मिश्रा पुत्री विश्वनाथ मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 सितंबर को उसको डाक द्वारा एक पत्र मिला। जिसमें जसपुर के भूतपुरी निवासी अंकित का नाम पता लिखा था। पत्र में युवक ने महिला अधिवक्ता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जबकि महिला अधिवक्ता का कहना है कि वह इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानती है। इससे परिवार में दहशत का माहौल है। कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।