वीरभटटी / पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीताल के छात्रों द्वारा तीन पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी में तीन पदक जीत कर उत्तराखंड प्रान्त का मान-सम्मान बढ़ाया।
एक से तीन अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के सरस्वती विद्या मंदिर खाचरौद में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय मुक्के बाजी प्रतियोगीता में देश के सभी क्षेत्रों की 20 टीमों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने अपने अपने भारवर्ग में प्रतिभाग किया था। जिसमें विद्यालय के तीन छात्र आदित्य सिंह ने 49 से 52 किलोग्राम , विराट पाठक ने 36 से 38 किलोग्राम भारवर्ग में और सूरज सिंह मटियाली ने 29 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में प0 उ0 प्र0 क्षेत्र की ओर से प्रतिभाग किया था । जिसमें सूरज मटियाली ने गोल्ड, आदित्य सिंह ने सिल्वर तथा विराट पाठक ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजेता छात्रों के विद्यालय आगमन पर विद्यालय में उनके स्वागत के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने बॉक्सिंग टीम के कोच पंकज कोरंगा तथा बॉक्सिंग टीम के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की वास्तव में इन छात्रों की यह विजय इनके माता पिता विद्यालय और प्रान्त तथा क्षेत्र की विजय है साथ ही आपने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय केप्रबंधक अरुण कुमार अग्रवाल ( श्याम जी )ने बॉक्सिंग टीम के कोच पंकज कोरंगा के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में सभी छात्र और आचार्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अतुल पाठक ने किया