नैनीताल । नशे की लत पूरी करने के लिये दुकान में काम करने व दुकान से सामान चोरी करने के तीन आरोपियों को वनभुलपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जो पहले से भी कई मामलों में आरोपित हैं ।

पुलिस पूछताछ में चोरी का मास्टरमाइंड सरगना अमान ने बताया कि उसे नशे की लत है और और उसके दो साथी वसीम पुत्र महबूब अली व वसीम पुत्र इमरान भी नशा करते हैं । कुछ दिन पहले उनके पास कोई काम ना होने पर उन्होंने किसी की दुकान में नौकरी करने का प्लान बनाया ताकि वहां चुपके से चोरी कर सकें  और किसी को पता नहीं चलेगा । फिर प्लानिंग के हिसाब से  अमान ने शहजाद के यहां दुकान में नौकरी की और तीन-चार दिन नौकरी करने के बाद उसका भरोसा हासिल किया एवम दो-तीन दिन पहले वहां से कुछ सामान चोरी कर लिया । उसने वसीम पुत्र इमरान, वसीम पुत्र महबूब को दुकान पर ही बुलाया और हमने वहां से 3 कट्टे सामान चुरा लिये ।

ALSO READ:  कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं ।

तीन अभियुक्तगणों अमान, पुत्र मोहम्मद फहीम, निवासी राजकीय इंटर कॉलेज के पास इंदिरानगर बड़ी रोड थाना वनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष, वसीम, पुत्र-इमरान, निवासी मोहम्मदी चौक के पास पप्पू का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 26 वर्ष, वसीम, पुत्र महबूब अली निवासी चैनल गेट मलिक का बगीचा थाना बनभूलपुरा उम्र 38 वर्ष को पुलिस द्वारा वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page