नैनीताल । बारापत्थर घोड़ा स्टैंड के समीप वन भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्रातः 9 बजे से शुरू होगी । संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल प्रतीक जैन ने बताया कि प्रशासन व अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई है ।
 ज्ञात हो कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने 2 मई को माल रोड व बारापत्थर के निरीक्षण के दौरान वहां वन भूमि में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने 5 मई को इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की घोषणा की थी।
 बुधवार को अवैध निर्माण को 4 मई की शायं तक स्वयं ध्वस्त करने के आदेश नगर पालिका की ओर से जारी हुए  अन्यथा की स्थिति में 5 मई को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अवैध तोड़े जाने की चेतावनी जारी की गई । इस सम्बंध में बुधवार को नगर पालिका द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से बारापत्थर में मुनादी भी की गई । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि आज गुरुवार को प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण ध्वस्त किया जा रहा है।  पूर्व में हाईकोर्ट के अधिवक्ता नितिन कार्की व भाजपा नेता मनोज जोशी ने बारापत्थर सहित शहर के अन्य हिस्सों में बाहरी लोगों द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण करने की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी थी । जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page