नैनीताल । नैनीताल शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने की मांग को लेकर गुरुवार को नैनीताल नागरिक मंच ने नुक्कड़ सभा के बाद शायं को तल्लीताल बाजार से गांधीचौक तक कैंडिल मार्च निकाला । जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए ।
तल्लीताल बाजार में हुई नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने तल्लीताल में पांच दशक पूर्व स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को शहर के सौंदर्यीकरण व चौड़ीकरण के नाम पर विस्तापित करने की योजना की कड़ी आलोचना की । इसके अलावा तल्लीताल डांठ से पोस्ट ऑफिस के हैरिटेज भवन को हटाने की प्रशासन की योजना का भी कड़ा विरोध किया गया । उन्होंने कहा कि नैनीताल में लगने वाले जाम की असल वजह पर्यटक सीजन में भारी संख्या में वाहनों का नैनीताल पहुंचना है । इसलिये प्रशासन को इस प्रशासन को इस असल समस्या के समाधान के लिये वाहनों को शहर से बाहर रोकने की व्यवस्था करनी चाहिये ।
इस नुक्कड़ सभा व कैंडिल मार्च में वरिष्ठ पत्रकार गोबिन्द पन्त राजू, डा. शीला रजवार, डा. उमा भट्ट, राजीव लोचन साह, कैलाश जोशी, मोहन कांडपाल, दिनेश उपाध्याय, जय जोशी, अजय, माया चिलवाल, डॉ.सरस्वती खेतवाल, लीला बोरा, सुबोध उप्रेती, यशपाल रावत, हरीश पाठक आदि शामिल थे । तय हुआ कि यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।