*मौनी अमावस्या पर विशेष। सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाई जाएगी इस बार मौनी अमावस्या। जानिए शुभ मुहूर्त एवं महत्व।*


मौन का अर्थ है चुप्पी अथात मौन व्रत से है। इस दिन मौन व्रत रखा
जाता है। इस बार सन् 2024में0दिनांक 9 फरवरी 2024 दिन
शुक्रवार को मौनी अमावस्या है।आज के पावन दिन मौन व्रत
संकल्प लेकर करना चाहिए। प्रातः मौन धारण करके किसी पवित्र नदी
सरोवर या आसपास के जल स्रोत में स्नान से पवित्र होकर घर आकर
मौन व्रत का संकल्प लें। या पूरे वर्ष भर कम से कम बोलने का संकल्प
लें। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी देखा जाए कम बोलने से ऊर्जा नष्ट होने से बच जाती है। जो हमारे मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र को मजबूत कर
सकती है। हमारा शरीर भी एक मशीन की तरह कार्य करता है। जिसमें अनेक तंत्र हैं। इन सभी
तंत्रों को ठीक रखने के लिए उसे बीच बीच में आराम देना भी नितांत
आवश्यक हैं। जिस प्रकार पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए साप्ताहिक उपवास रखा जाता है
ठीक इसी प्रकार मस्तिष्क तंत्रिका
तंत्र और स्वर ग्रंथियों को ठीक रखने के लिए मौन व्रत भी होना आवश्यक है। इसलिए यह व्रत
अवश्य रखना चाहिए। चाहे आप मात्र एक ही दिन का क्यों न रखें।
वर्ष में 1 दिन तो सभी तकनीकी मशीनें भी बंद रह जाती हैं। गाड़ियां
कल कारखाने छापेखाने फैक्ट्री आदि वर्ष में चार-पांच दिन बंद
रहती हैं प्रेस समाचार पत्र छापेखाने आदि वर्ष में एक समय अंतराल के
बाद चार-पांच दिन बंद रहती हैं।
ठीक इसी प्रकार मौन व्रत रखने से मनुष्य का विकास होता है आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा
मिलती है। जो कि वैज्ञानिक दृष्टि से
भी महत्वपूर्ण है।

ALSO READ:  हाईकोर्ट न्यूज--अस्वस्थता के कारण पत्नी द्वारा अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने से इनकार करना पति के प्रति मानसिक क्रूरता नहीं । हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा ।

*मौनी अमावस्या को क्या-क्या वस्तुएं दान करें?*
इस दिन तिल गर्म
कपड़े कंबल आदि दान करने चाहिए। जिन जातकों की कुंडली में
चंद्रमा नीच का है उन्हें इस दिन स्फेद वस्तुएं जैसे दूध दही चावल
खीर चीनी मिश्री बतासे व सफेद वस्त्र आदि दान करने चाहिए। मौनी
अमावस्या को माघ की अमावस्या भी कहते हैं। यह पावन दिन मंत्र
साधना के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। माघ अमावस्या के दिन ही ब्रह्मा जी ने प्रथम पुरुष अर्थात स्वयंभू मनु की उत्पत्ति की थी। और
सृष्टि की रचना का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हुआ था। इसके अतिरिक्त
द्वापर युग का प्रारंभ भी इसी दिन से प्रारंभ हुआ था। अतः इस दिन से
कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता क्योंकि यह युग तिथि मानी
गई है। चार युगों के प्रारंभ की चार
तिथियां होती हैं जिसमें कोई नया कार्य प्रारंभ करना वर्जित माना जाता है इन चार युगतिथियों में
द्वापर युग की प्रारंभ तिथि मौनी अमावस्या ही है। मौनी अमावस्या मुख्य रूप से पितरों के निमित्त
दान तर्पण आदि के लिए मौनी अमावस्या श्रेष्ठ बताई गई है। इससे
पितर प्रसन्न होते हैं।
*शुभ मुहूर्त*
इस बार सन 2024 में दिनांक 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन यदि अमावस्या तिथि की बात करें तो दो घड़ी 35 पल अर्थात प्रातः 8:02 से अमावस्या तिथि प्रारंभ होगी। यदि नक्षत्र की बात करें तो इस दिन श्रवण नामक नक्षत्र 41 घड़ी 8 पल अर्थात मध्य रात्रि 11:27 बजे तक है। यदि इस दिन के चंद्रमा की स्थिति को जानें तो इस दिन चंद्र देव पूर्ण रुपेण मकर राशि में विराजमान रहेंगे। इस दिन सबसे महत्वपूर्ण सर्वार्थ सिद्धि योग भी है यदि सर्वार्थ सिद्धि योग की बात करें तो इस दिन प्रात 7:00 बजे से सर्वार्थ सिद्धि योग प्रारंभ होगा और मध्य रात्रि 11:27 बजे तक रहेगा।

ALSO READ:  वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रयाग पांडे की नई पुस्तक "पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट" प्रकाशित । जिम कॉर्बेट के जन्मदिन 25 जुलाई को नैनीताल में होगा पुस्तक का विमोचन ।

*लेखक- ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल।*

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page