• अल्मोड़ा-खैरना राष्ट्रीय राजमार्ग खोला गया।
• सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग को बंद किया गया था।
नैनीताल । राष्ट्रीय राजमार्ग 87 अल्मोड़ा- खैरना सुरक्षा के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा दोपहर में बंद किया गया था। अल्मोड़ा खैरना राष्ट्रीय राजमार्ग के लगभग 53 किलोमीटर के पास पहाड़ी से बोल्डर लटक हुआ था। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत व किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो , इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा दोपहर में मार्ग बंद कर लटके हुए बोल्डर को मशीन से गिराकर निस्तारित किया गया जिससे निर्बाध आवाजाही हो सके। अब मार्ग में सफल आवाजाही हो रही है।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477।