नैनीताल । नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में टूटा पहाड़ के पास मलवा व भारी बोल्डर गिरने से यातायात बाधित हो गया है । हाईवे में यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही जे सी बी मौके पर पहुंच गई हैं । किंतु अभी मार्ग खुलने में समय लगेगा ।

ALSO READ:  प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का नैनीताल में प्रांतीय अधिवेशन । स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष चिकित्सकों ने रखी अपनी समस्या ।

इससे पूर्व सोमवार की सुबह भी इसी क्षेत्र में मलवा आने से यातायात बाधित हुआ था । जिस कारण हल्द्वानी से नैनीताल व नैनीताल सहित अन्य स्थानों से हल्द्वानी ड्यूटी व अन्य कार्यों के लिये आवाजाही करने वाले लोग समय पर नहीं जा सके । बताया गया है कि टूटा पहाड़ के पास चट्टनबसे लगातार बोल्डर व मलवा गिरने का खतरा बना हुआ है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page