नैनीताल । नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में टूटा पहाड़ के पास मलवा व भारी बोल्डर गिरने से यातायात बाधित हो गया है । हाईवे में यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही जे सी बी मौके पर पहुंच गई हैं । किंतु अभी मार्ग खुलने में समय लगेगा ।
इससे पूर्व सोमवार की सुबह भी इसी क्षेत्र में मलवा आने से यातायात बाधित हुआ था । जिस कारण हल्द्वानी से नैनीताल व नैनीताल सहित अन्य स्थानों से हल्द्वानी ड्यूटी व अन्य कार्यों के लिये आवाजाही करने वाले लोग समय पर नहीं जा सके । बताया गया है कि टूटा पहाड़ के पास चट्टनबसे लगातार बोल्डर व मलवा गिरने का खतरा बना हुआ है ।