नैनीताल । शासन ने शुक्रवार को कई शिक्षाधिकारियों के स्थान्तरण किये हैं । अब तक अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊँ का चार्ज देख रहे गजेंद्र सिंह सौन को अपर निदेशक कुमाऊँ बेसिक बनाया गया है । जबकि शिव प्रसाद सेमवाल को अपर निदेशक माध्यमिक कुमाऊं बनाया गया है ।
स्थान्तरण सूची-:



