भवाली । सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान एवं श्रद्धांजलि देने के लिये आरम्भ किए गये “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भवाली, वन विभाग एवं एन०डी०आर०एफ० की टीम द्वारा शुक्रवार को ऐडी देवता मन्दिर रेहड भवाली की पहाड़ी पर जल श्रोतों के संरक्षण के साथ ही भू-कटाव, सुरक्षा के लिये किए गये इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें रेहड क्षेत्र की जनता के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़-चढ कर भागीदारी की।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने क्षेत्र के जागरूक जनों से पोधों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध होने की अपील की। पौधारोपण में महत्वपूर्ण भागीदारी करने वाले वाल्मिकी समाज के नगर वाल्मिकी सभा के युवाओं ने महर्षि वाल्मिीकी की स्मृति में सुरई के पेड़ की पौधों का रोपण करते हुए संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय वर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, सभासद श्रीमती पूजा भारती, लिपिक गौरव सिंह नेगी, गणेश पाण्डे, रमेश भट्ट, राकेश तिवारी, रोहित कुमार, राकेश (प्र० है ० ). जयवीर, दीपक, रोहित, आकाश, समस्त पालिका परिवार 15वी वाहिनी एन डी आर एफ टीम कप्तान राहुल कुमार, जवान विक्रम केसरी, बालु साह, मुनी, कैलाश सिंह, यमराज सिंह, वन विभाग के कर्मचारि श्रीमती शांति देवी, सुदंर सिंह आदि द्वारा लगभग 150 से अधिक औषधीय व छायादार पौंधों का रोपण किया गया ।