नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के देवभूमि सफाई कर्मचारी महासंघ के चुनाव में त्रिलोचन टांक अध्यक्ष व सोनू सहदेव महासचिव चुने गए हैं । सोनू सहदेव लगातार चौथी बार महासचिव बने हैं ।
उप सचिव पद पर विक्की सिलेलान ने चुनाव जीता है । जबकि उपाध्यक्ष कमल कुमार निर्विरोध चुने गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सहदेव ने बताया कि अध्यक्ष पद के विजयी प्रत्याशी त्रिलोचन टांक को 73 मत मिले जबकि उनके निकटमत प्रतिद्वंदी धर्मेश प्रसाद को 54 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी कमल सिलेलान को 42 मत मिले। सचिव पद के विजयी प्रत्याशी सोनू सहदेव को 96 तथा पराजित प्रत्याशी धीरज कटियार को 73 मत मिले। उप सचिव के विजयी प्रत्याशी विक्की सिलेलान को 88 जबकि पराजित प्रत्याशी मुकेश मंटू को 83 मत मिले।
चुनाव सम्पन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव, संजय भगत, मनोज चौहान, मनोज कुमार, महेश कुमार, अनिल कटियार, दिनेश रत्नाकर, सुनील खोलिया, शिवराज नेगी, दीप राज, राहूल कुमार, हितेश कुमार आदि जुटे रहे ।
सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव स्थल पालिका सभागार के बाहर पुलिस बल भी तैनात था ।