विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चिंतन विकसित किए जाने हेतु भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा नैशनल इन्नोवेसन फाउंडेशन के सहयोग से
इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नैनीताल जनपद में पंजीकरण बढ़ाये जाने एवं बच्चों को प्रेरित किए जाने हेतु यू कॉस्ट देहरादून के सहयोग से मोटीवेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिइनफोर्समेंट संस्था द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड बोर्ड के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों में आकर इंस्पायर स्कोलरशिप हेतु अर्हता प्राप्त करने वालों को नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी द्वारा दूरभाष पर बधाई देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वालों को बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र के द्वारा आवेदन करने पर 60 से 80 हजार प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर एवं जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया। कार्यशाला में सहयोगी संस्था मित्र के अध्यक्ष भुवन कर्नाटक एवं ई वाई की संयोजक दीपा डसीला द्वारा विक्रम साराभाई सेंटर के वैज्ञानिकों के सहयोग से बच्चों के साथ ऑनलाइन सीधा वार्तालाप करते हुए मार्गदर्शन किया गया।

ALSO READ:  भारी बारिश का रेड अलर्ट । नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में जारी है भारी बारिश ।

कार्यशाला को रोचकता प्रदान करते हुए प्रसिद्ध लोक गायक एवं संस्कृति कर्मी शिरोमणि पंत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर लोक गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यशाला के दूसरे दिन समापन पर उच्च शिक्षा हेतु 80 हजार की छात्रवृत्ति हेतु चयनित नैनीताल के 42 टॉपर्स को अधिमानी प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के प्रथम दिन विभिन्न तकनीकि सत्रों में 113 भावी बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया जिनमे से 26 बाल वैज्ञानिकों ने अपने नवाचारों प्रस्तुत किए।

कार्यशाला के तकनीकि सत्रों में सन्दर्भ दाताओं के रूप मे जिला विज्ञान समन्वयक डॉक्टर दिनेश जोशी ने विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, जबकि ई वाई की स्थानीय संयोजक दीपा डसीला ने बालिकाओं हेतु ऑनलाइन संचालित स्टेम कार्यक्रम की जानकारी दी। समापन सत्र में विशिष्ट अतिथियों डॉo शैलेन्द्र, राजकीय शिक्षक संघ के गिरीश कांडपाल, एम सिद्दिकी, सुनीता भट्ट, भुवन कर्नाटक द्वारा प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया। आयोजन में तकनीकि सहयोग में मित्र परिवार के अर्चना, महेंद्र सहित गिरीश शर्मा, शिक्षक शचीन्द्र पाठक, स्काउट हर्षित, चेष्टा, सुहानी, प्रियंका, करिश्मा, राहुल, धीरज, आदि द्वारा योगदान दिया गया।

ALSO READ:  नैनीताल जिले में बंद सड़कों की संख्या 60 से अधिक हुई । बारिश का दौर जारी ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखण्ड (यू कॉस्ट) के सहयोग से भावी वैज्ञानिकों हेतु संचालित दो दिवसीय कार्यशाला के परियोजना निर्माण, विचारों का संकलन, नवोन्मेष तरीके से अभिलेखन एवं वैज्ञानिक चिंतन पर प्रशिक्षण दिया गया एवं बाल वैज्ञानिको का नामांकन किया गया।

उच्च शिक्षा में इंस्पायर छात्रवृत्ति हेतु आजकल आवेदन किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे से 9412084540 पर संपर्क किया जा सकता है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page