नैनीताल । नैनीताल जिले में बुधवार की पूर्वान्ह तक करीब दो दर्जन ग्रामीण सड़कें बन्द थी । जिन्हें खोलने के लिये जे सी बी लगाई गई हैं । इन सड़कों को आज शाम तक खोलने का दावा किया गया है ।
इधर नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में पूर्वान्ह 11 बजे से बारिश रुकी है । जिससे आम जन ने राहत महसूस की है ।
बन्द सड़कों की सूची-: