नैनीताल ।  07.02.2023को थाना तल्लीताल में वादी समद अली निवासी बूचड़खाना तल्लीताल के द्वारा दाखिल तहरीर के आधार पर f.i.r.no. 09/3023 धारा 307आईपीसी बनाम शाहरुख अली व अन्य दो अभियुक्त गण पंजीकृत किया गया । विवेचना si सोनू बाफिला के सुपुर्द की गई । विवेचक द्वारा उपरोक्त दिनांक 3 .2.23 की रात्रि में हुई घटना के संबंध में विवेचना की गई । पीड़ित व अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त की गई तथा निरीक्षण घटनास्थल किया गया । समस्त विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पीड़ित को गंभीर चोटें आना पाया गया तथा अभियुक्त गणों द्वारा एक राय होकर शराब पीकर पीड़ित को बलियानाले में फेंकना पाया गया । साक्ष्यों के आधार पर विवेचक द्वारा अभियोग में धारा 34 आईपीसी की वृद्धि की गई ।

ALSO READ:  नैनीताल की अधिवक्ता कंवल मलिक का निधन । विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया ।

दिनांक 7.2.23 को दो अभियुक्तगणों को अंतर्गत धारा 307/34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर आज 8.2.23 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा दोनों अभियुक्तगणों को जेल भेजने के आदेश पारित किए गए ।
उक्त घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को वाद आवश्यक कार्यवाही के उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

आरोपियों में  शाहरुख अली उम्र 28 वर्ष पुत्र माहिर अली, मोहम्मद जुबेर उम्र 30वर्ष पुत्र अनवर अली निवासी गण बूचड़खाना मस्जिद के पास तल्लीताल शामिल हैं ।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सोनू बाफिला थाना तल्लीताल,हेड कांस्टेबल चीता मोबाइल शिवराज राणा,आरक्षी राजेंद्र मेहरा शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page