*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस का नशे पर प्रहार*
*नैनीताल पुलिस ने भीमताल से एक शराब तस्कर को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा बेतालघाट से 01 तस्कर को 02 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*
*प्रैस नोट*
*डॉ०मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल एवं श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण में *श्री संजीत राठौड थानाध्यक्ष भीमताल* के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा भीमताल क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 09.11.2025 को बाईपास तिराहे से 50 मीटर आगे मत्स्य विभाग कार्यालय के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी निवासी ग्राम- बढ़ैत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से
48 अध्धे तथा 144 क्वाटर *कुल 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब Mcdowell no. 1 rum व 8Pm gold मार्का* बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध *थाना भीमताल पर मुकदमा एफआईआर न० 70/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तारी टीम (थाना भीमताल) –*
*1.* थानाध्यक्ष श्री संजीत राठौड
*2.* अ0उ0नि गणेश सिंह राणा
*3.* कानि० ललित आगरी
*4.* कानि० राहुल सिंह राणा
👉नशे के विरुद्ध कार्यवाहियों के क्रम में *श्री विजय नेगी थानाध्यक्ष बेतालघाट* के नेतृत्व में कांस्टेबल सुंदर सिंह तथा कांस्टेबल दीपक सिंह द्वारा थाना बेतालघाट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त भैरव दत्त तिवारी पुत्र दया किशन तिवारी ग्राम डाबर बेतालघाट को *2 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब* की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में Fir N0–17/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया।
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*


