नैनीताल । मल्लीताल निवासी एक युवती ने कॉलेज में पढऩे
वाली दो छात्राओं पर अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली
में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी डीएसबी कॉलेज में पढने
वाली एक छात्रा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह
बुधवार को मल्लीताल जूम लैंड के समीप अपने दोस्तों के साथ बैठी थी। तभी
कॉलेज की ही दो छात्राओं ने आकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध
करने पर वह मारपीट पर उतर आई। जब पुलिस से शिकायत करने की बात की तो
युवतियों ने उसको जान से मारने की धमकी दी। युवती ने शिकायती पत्र देते
हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले
में जांच की जा रही है।