वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चल रहे ‘नशामुक्ति अभियान’ में निर्मल दर्शन नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किये गए ।
पुलिस के। इस अभियान में एक ओर अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ व्यापक धर पकड़ की जा रही है वहीं नशे के खिलाफ जन जागरुकता को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
पुलिस विभाग के इस अभियान का सहयोग और समर्थन करते हुए ‘ निर्मल दर्शन ‘ नशा मुक्ति केंद्र जिसके निर्देशक संकल्प जोशी हैं की 14 सदस्यीय टीम ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ क्षेत्र की जनता के बीच नुक्कड़ नाटक किए । ये नुक्कड़ नाटक 12 व 13 जनवरी को कठघरिया, कुसुमखेड़ा, पीलीकोठी, मुखानी चौराहा, आर. टी.ओ. कार्यालय के पास, देवल चौड़, मंडी क्षेत्र, मंगल पड़ाव, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड भोटिया पड़ाव , बनभूलपुरा में ताज चौराहा, मस्जिद चौक, इंदिरा नगर (बड़ी मस्जिद ), इंदिरानगर छोटी रोड, 16 न. तिराहा काठगोदाम में रानीबाग तिराहा, हाइडिल तिराहा तथा दमुवाढूंगा किए गए। नुक्कड़ नाटक से प्रभावित होकर कई जगह लोगों ने नशा न करने की शपथ ली और व नशा मुक्ति अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।