नैनीताल । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल की विभिन्न संस्थाओं को सांसद निधि से 22.50 लाख रुपये स्वीकृत करते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से शीघ्र यह राशि सम्बंधित संस्थाओं को जारी करने को कहा ।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट की ओर से जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को भेजे गए अलग अलग पत्रों में अम्बेडकर भवन तल्लीताल को फर्नीचर आदि क्रय हेतु 5 लाख,सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यालय कार्यालय के लिये 3 लाख,रामलीला कमेटी सूखाताल को 2.50 लाख रुपये, डी एस बी परिसर इतिहास विभाग के शोध संग्रहालय में एयर टाइट बॉक्स निर्माण के लिये 3 लाख,तल्लीताल में वाल्मीकि मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिये 3 लाख रुपये, बजेठी में रामलीला मंच के लिये 3 लाख व गरमपानी में रामलीला मंच हेतु 3 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं ।