नैनीताल ।अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने मंगलवार को रामगढ़ विकासखण्ड के अर्न्तगत बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इन्टर कालेज रामगढ़ में परीक्षा के दौरान सम्बन्धित विषयाध्यापकों की तैनाती किये जाने पर उनके द्वारा केन्द्रव्यवस्थापक का जवाब तलब किया। उन्होंने कहा परीक्षाओं की सुचिता एवं गरिमा को बनाये रखते हुये जिस विषय की परीक्षा सम्पादित होती है । उस तिथि को सम्बन्धित विषयों के शिक्षकों की कदापि ड्यूटी नहीं लगायी जाय।
ए०डी० ने कहा मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल के गणित विषय तथा इन्टरमीडिएट में रसायन विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा संचालित थी। रामगढ़ परीक्षा केन्द्र में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा भौतिक विज्ञान विषय के शिक्षक को कक्ष निरीक्षक तथा अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत प्रवक्ता गणित के शिक्षक को अवमोचक के रूप में तैनात किया गया था। जबकि विद्यालय में कार्यरत गणित विषय की अतिथि शिक्षक परीक्षा के दौरान विद्यालय में तैनात थी जो अत्यन्त खेदजनक स्थिति है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से इस सम्बन्ध में केन्द्रव्यवस्थापक एवं परीक्षा प्रभारी का स्पष्टीकरण लेते हुये विद्यालय का पुनः अपने स्तर से निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
ए०डी० ने राजकीय इन्टर कालेज नथुवाखान का भी निरीक्षण किया। यहा परीक्षाओं में कोई अनियमिततायें नहीं पायी गयी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक से बोर्ड परीक्षाओं को शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये । सचल दल टीम में प्रेम चन्द्र काण्डपाल, जगमोहन रौतेला, मनोज चन्द्र काण्डपाल, यशोदा आर्य आदि शामिल थे।