नैनीताल । सुप्रीम कोर्ट की संस्तुति के आधार पर राष्ट्रपति ने उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है । उनकी तैनाती के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट में कुल स्वीकृत 11 जजों के स्थान पर नियुक्त जजों की संख्या 8 हो जाएगी ।
उत्तराखंड हाईकोर्ट में जजों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व बार कौंसिल द्वारा बार बार आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।
इसी क्रम में पिछले माह हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश पद पर आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति जी.नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाया गया और अब न्यायाधीश आशीष नैथानी को हाईकोर्ट का जज बनाया गया है ।
न्यायमूर्ति नैथानी पिछले साल उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल थे । वे कुछ समय पूर्व सेवानिवृत्त हो गए थे ।