नैनीताल । डी एस ए बैडमिंटन अकादमी लाल डांठ हल्द्वानी में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को 2 दिवसीय उत्तराखंड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप का आयोजन किया गया ।

देर शाम तक चले कड़े मुकाबले में नैनीताल की नैनी शट्लर्स की टीम से प्रवर वर्मा व धीरज गोस्वामी की जोड़ी ने अंडर 9 डबल्स केटेगरी में रजत पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया । वही प्रवर वर्मा ने अंडर 9 सिंगल केटेगरी में भी कास्य पदक जीत कर सभी को हैरान कर दिया ।
बता दें की प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अतिरिक्त दिल्ली, नोएडा, हरियाणा व अन्य प्रदेशों के कई होनहार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, ऐसे में छोटे से शहर नैनीताल जहा बैडमिंटन खेल की महज शुरुवात ही हुई है वहा से बच्चो का ऐसा प्रदर्शन करना वाकई में काबिले तारीफ है । बच्चों के इस प्रदर्शन से माता पिता गदगद हैं । कोच गौरव नयाल का कहना है की नैनीताल के बच्चों के खून में खेल है, बस जरूरत है तो सही मार्गदर्शन की।  बच्चें अगर कम उमर से ही खेल को अपना पैशन बनाए और उनको सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चें कभी नशे व अन्य गतिविधियां जो उनके भविष्य के लिए ठीक न हो, इन सभी से दूर रहेंगे ।

ALSO READ:  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर । कई अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान ।

 

बता दें कि गौरव नयाल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, और डीएसए नैनीताल में बच्चों को बैडमिंटन कोचिंग दे रहे हैं, जिनकी कोचिंग से बच्चे कई पदक जीत चुके हैं, व कई बच्चें स्पोर्ट्स कॉलेज व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो चुके हैं । नैनीताल जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रितेश बिष्ट आयोजक तन्मय रावत व नैनीताल डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया ने बच्चों की इस जीत के लिए उन्हे शुभकामना दी ।

ALSO READ:  माँ पिंगला देवी मंदिर खुर्पाताल में श्रीराम कथा से पूर्व निकली भव्य कलश यात्रा । 1 अप्रैल से शुरू होनी है श्रीराम कथा । श्रीराम कथा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page