नैनीताल । उत्तराखण्ड राजस्व विभाग वरिष्ठ/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संगठन की शनिवार को नैनीताल कलक्ट्रेट में हुई बैठक में जिलों के अध्यक्ष व सचिवों का मनोनयन किया गया ।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उधमसिंहनगर गोपाल दत्त पांडे की अध्यक्षता व दिनेश चन्द्र जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, नैनीताल के संचालन में हुई बैठक के विशिष्ट अतिथि ललित सिंह भाकुनी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, जनपद चमोली रहे। बैठक में आम सहमति से सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिवों का मनोनयन किया गया । जिसमे नैनीताल जिले का अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जोशी मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव पंकज सक्सेना वरि० प्रशा०अधिकारी को बनाया गया । चम्पावत का अध्यक्ष राम दत्त जोशी मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव महेन्द्र सिंह डसीला, वरि० प्रशा०अधिकारी, पिथौरागढ का अध्यक्ष तुलसी साह, मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव महिमन कुमार जोशी, वरि० प्रशा०अधिकारी, बागेश्वर का अध्यक्ष भगवत सिंह भौर्याल, मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव बालम सिंह विष्ट, वरि० प्रशाoअधिकारी को बनाया गया । जनपद अल्मोड़ा में अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह किरौला, मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव पद रिक्त रखा गया । ऊधमसिंह नगर में अध्यक्ष गोपाल दत्त पाण्डेय, मु० प्रशा०अधिकारी व सचिव मुनब्बर खान, वरि० प्रशा०अधिकारी, चमोली में अध्यक्ष ललित सिंह भाकुनी व सचिव पद रिक्त रखा गया ।
रूद्रप्रयाग में अध्यक्ष देवराज सिंह रौतेला, मु० प्रशा अधिकारी व सचिव महावीर प्रसाद गैरोला, पौड़ी में
अध्यक्ष पीताम्बर दत्त वृजवासी मु. प्रशा० अधिकारी,
सचिव लीला बोरा वरिष्ठ प्रशा० अधिकारी, टिहरी में अध्यक्ष अजीत रावत, वरि, प्रशा० अधिकारी, सचिव राकेश मोहन वरि० प्र० अधिकारी को बनाया गया । उत्तरकाशी में अध्यक्ष सुरेश खण्डूरी, वरि, प्रशा०अधिकारी व सचिव ओम प्रकाश बहुगुणा, वरि० प्रशा०अधिकारी, देहरादून में अध्यक्ष देवी प्रसाद नैनवाल, मुख्य प्रशा०अधिकारी व सचिव गुरू प्रसाद ममगई, वरि० प्रशा०अधिकारी को बनाया गया । हरिद्वार में शिवशंकर प्रसाद मिश्रा को अध्यक्ष व कमलदास को सचिव बनाया गया ।
बैठक में पारस्परिक स्थानान्तरण / बीमार कार्मिक अथवा उसके परिवारिक सदस्य की बीमारी व पति पत्नी शासकीय सेवा में होनें वाले प्रकरणों पर पुनः एक प्रस्ताव प्रान्तीय कार्यकारिणी के माध्यम से राजस्व परिषद, उत्तराखण्ड देहरादून को लिखे जाने हेतु सहमति व्यक्त की गई।
वरिष्ठ / मुख्य प्रशसनिक अधिकारियों का ग्रेड वेतनमान उच्चीकृत अथवा वेतनमान 4800 से 5400 एवम 5400 से 6600 करने पर भी बैठक में विचार विमर्श करने उपरान्त सहमति व्यक्त की गई।
इसके अतिरिक्त मुख्य प्रशसनिक अधिकारियों के वरिष्ठता के आधार पर एक पद उप राजस्व अधिकारी का पद सृजित करते हुए प्रत्येक जनपद में तैनाती प्रदान किये जान के सबंध में बैठक में सहमति व्यक्त की गई ।