नैनीताल । भारतीय मजदूर संघ नैनीताल के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की एक बैठक गरमपानी में की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता विरेन्द्र खंकरियाल प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर उत्तराखंड द्वारा की गई। बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। कर्मचारियों का कहना है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों से अन्य विभागों का कार्य कराया जा रहा है। जिनमें समाज कल्याण, दिव्यांग सर्वे, प्रधानमंत्री आवास सर्वे, संगणक कार्य, बी, एल, ओ, का कार्य कराया जा रहा है। जिससे उन्हें अपने विभाग आंगनबाड़ी के कार्य व बच्चों की शिक्षा बाधित होती है।
उन्होंने पोषण ट्रैकर मे फोटो कैप्चर के वाई सी हटाई जाने की मांग की क्योंकि ओ टी पी लाने, पूराने नम्बर या अन्य परिवार के सदस्यों में जाती है जिस कारण वह के वाई सी,नहीं हो पाई रही है।
बैठक में बेतालघाट की ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेहरा ने कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी बहिनें आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएंगी ।
उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश महामंत्री गीता बिष्ट ने कहा कि अगले सप्ताह उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।
भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी बहिनों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया जाता है तो भारतीय मजदूर संघ नैनीताल के बैनर तले सभी बहिनों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, कमला गोस्वामी, आनन्दी देवी, हंसी, रमा विष्ट, आशा टम्टा, पुष्पा देवी, दीपा कार्की, चम्पा देवी, दीपा बरगली दुर्गा देवी सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।