20 नवम्बर को हल्द्वानी व 21 नवम्बर को नैनीताल में बनाये जाएंगे प्रमाण पत्र ।
भीमताल । जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बीते दिनों जिले में जन सुविधा कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के 151 दिव्यांगजनों को चिन्हिकरण किया गया, जिनके दिव्यागं प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि नहीं बने हैं।मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि 151 चिह्नित दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र और अन्य सुविधाओं से लाभांवित कराने के लिए 20 को हल्द्वानी और 21 नवम्बर को नैनीताल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बताया कि दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए 20 नवम्बर बुधवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में विकास खंड हल्द्वानी नगर-ग्रामीण, कोटाबाग, ओखलकांडा एवं रामनगर के दिव्यागों के प्रमाण पत्र आदि बनाएं जाएंगे, जिसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्वेता भंडारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि 21 नवम्बर को बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में विकासखंड बेतालघाट,धारी, रामगढ़ और भीमताल के दिव्यागों के प्रमाण पत्र आदि बनाएं जाएंगे, जिसके लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo संजीव खर्कवाल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को शिविर के दौरान दिव्यांगजनों की वाहन व्यवस्था आवश्यक दस्तावेजों की जांच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिविर के दौरान उपस्थित दिव्यांगों के परीक्षण और शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर में देने सूची उपलब्ध कराने, ई-डिस्ट्रिक प्रबंधक को शिविर में दिव्यागंजनों के आधार कार्ड बनाने जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिविर में दिव्यांगजनों को टैक्सी वाहन का बिल प्राप्त होने पर पेंशन शिविर मद से नियमानुसार भुगतान करने और शिविर में टैंट व्यवस्था,जल पान,निशुल्क फोटो स्टेट, अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र और पात्रता के आधार पर दिव्यांग पेंशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।